रविवार, 7 अगस्त 2016

हाथी हाथी -motivational story in hindi

 motivational story in hindi
हाथी हाथी -motivational story in hindi

एक गाव में स्कूल था . वहा के बच्चे कभी हाथी नही देखे हुवे थे . एक दिन teacher ने बच्चे को हाथी देखाने का योजना बनाई . योजना के मुताबिक गाव मे हाथी बोलाई गइ . लेकिन teacher को चिन्ता होने लगी, कही बच्चे सब इतनी बडी हाथी देख कर  कही डर न जाए . इसके बाद काफी सोच्ने के बाद teacher ने एक उपाय निकाला कि, क्यू ना बच्चे सब के आखं मे काला पति बाध कर छुने दिया जाय .हाथी हाथी -motivational story in hindi

teacher ने बच्चे सब के आखं मे कालापट्टि बाध कर हाथी के पास भेज दिया . सब बचे ने हाथी को नजिक से छु सकते है . सब बच्चे ने ऐसे हि हाथी को देखा और महसुस किया .हाथी हाथी -motivational story in hindi
उसके teacher ने बच्चे सब से प्रश्न किया –“बच्चे हाथी कैसा था ?” बच्चे सब मे से एक student जो हाथी का पैर पक्डा था उसने जवाब दिया –हाथी पिलर जैसा था . दुसरे बच्चे जो हाथी का पेट पक्डे थे वो जवाब दिया किया –हाथी तो बढे ड्रम के जैसा था . एसी तरह जिसने हाथी का कान पक्डा था उसने जवाब दिया –हाथी तो पातला होता है , जो उसका पुछर पक्डे थे वह जवाब दिया कि हाथी तो मोटे रस्सी कि तरह था . इसी तरह हरेक बच्चे से अलग अलग जवाब आया . जवाब सुन कर teacher और  परेसान हो गइ . आखिर मे teacher ने सोचा कि बच्चे को आखं से पट्टि खोल कर ही हाथी देखाई जाय . उसके बाद teacher ने फिरसे बच्चे सब के आखं से पट्टि खोल कर हाथी देखाई और बच्चे ने अपनी आखं से पट्टि खोल कर हाथी देखाई गइ. और बच्चे सब को हाथी के बरेमे सहि जानकारी मिला . हाथी हाथी -motivational story in hindi
दोस्तो आपको लगता होगा कि येह सुनी सुनाइ पुरानी कहानी मै क्यू आपके साथ share कर रहा हु , तो मै आपको कहना चाह्ता हु कि इस दुनिया मे अधिकतर लोगों के आखं मे उनके अपने believe के काला पट्टि बाँधी हुइ है . जिस से वह कुछ नया करना चाह्ते तो है लेकिन अपने negative thoughts के वज्ह से वह डर जाते है .
दोस्तो इसी तरह हमारी life मे विश्वास के काला पट्टि बाँधि हुइ है . हमे वह पट्टि को खोल्ना होगा . अगर हमे आगे बढ्ना है तो हमे हमारी येह विश्वास के पट्टि को खोल कर खुली आखें और दिमाग से decision लेना होगा .


कोई टिप्पणी नहीं: