Chanakya Quotes in hindi-1
जो बिद्या सिर्फ पुस्तकों में लिखी है पर ग्रहण नहीं की गई है , और जो धन दूसरों के हाथों में गया हुवा है , ये दोनों चीजे आवस्यकता पड़ने पर काम नहीं आती।
Chanakya Quotes in hindi-2
सफल होने के लिए असल मित्रों की आवस्यकता होती हैं लेकिन सर्बोच्च सफलता प्राप्त करने के लिए अच्छे सत्रुओं की आवस्यकता होती हैं।
Chanakya Quotes in hindi-3
काम सुरु करने के पश्चात असफलता से नहीं डरे और न ही काम छोड़े। निष्ठा से काम करने वाले ही सबसे सुखी रहते हैं।
Chanakya Quotes in hindi-4
सभी प्रकार के भय में से बदनामी का भय सबसे बड़ा होता हैं।
Chanakya Quotes in hindi-5
जिस तरह सोने के परिक्षण उसे घिसकर,काटकर,तपा कर , और पिट कर की जाती हैं , उसी तरह मनुस्य का परिक्षण भी उसके त्याग आचरण , गुण ,और उसके ब्यवहार से की जानी चाहिए।
Chanakya Quotes in hindi-6
अपने संबंधों को बारिश के तरह न बनाए, जो आई और गई। बल्कि संबंध ऐसे बनाएं जो हवा की तरह हमेशा आपके अंग संग रहें।
Chanakya Quotes in hindi-7
जो ब्यक्ति अपने कर्म को नहीं पहचानता है , वह आँखे होते हुए भी अंधे मनुस्य के सामान हैं।
Chanakya Quotes in hindi-8
बुरे राजा के राज में ना तो जनता सुखी होगी और न ही उससे कभी जनता का भला होगा बुरे राजा से तो अच्छा है की राजा न ही हों।
Chanakya Quotes in hindi-9
आगे आने वाली मुसीबतो के लिए धन संचय करे। ऐसा ना कहे की धनवान ब्यक्ति को मुसीबत कैसे ? जब धन साथ छोड़ता है तो संगठित धन तेजी से घटता हैं।
Chanakya Quotes in hindi-10
सिंह के तरह बनो, जो भी करना जोरदार तरीके से करना और दिल लगाकर करना।
Chanakya Quotes in hindi-11
बुद्धि से पैसा कमाया जा सकता है ना की पैसे से बुद्धि हासिल की जा सकती हैं।
Chanakya Quotes in hindi-12
हमें भूतकाल (बीते समय ) के बारे मे पछतावा नहीं करना चाहिए , ना ही भबिस्य के बारेमे चिंतित होना चाहिए। बिबेकवान ब्यक्ति केवल बर्तमान में जीते हैं।
Chanakya Quotes in hindi-13
जो तुम्हारी बात सुनते हुवे इधर उधर देखें उस पर कभी बिस्वास न करो।
Chanakya Quotes in hindi-14
केवल साहस के भरोसे किसी कार्य को पूरा नहीं किया जा सकता।
Chanakya Quotes in hindi-15
अग्नि,गुरु , गौ,ब्राह्मण ,कुमारी कन्या , बृद्ध ,और बालक, इन सातो को कभी भी हमारे पैर नहीं लगना चाहिए।
Chanakya Quotes in hindi-16
भाग्य उनका साथ देता है , जो हर संकट का सामना कर के भी अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ रहते हैं।
Chanakya Quotes in hindi-17
दंड का भय न होने से लोग गलत (अनुचित ) कार्य करने लगते हैं।
Chanakya Quotes in hindi-18
जो ब्यक्ति जिस काम में कुसल हो , उसे उसी काम में लगना चाहिए।
Chanakya Quotes in hindi-19
किसी भी प्रकार के अवस्था में सर्ब प्रथम माता का भरण-पोषण करना चाहिए।
Chanakya Quotes in hindi-20
आलसी का बर्तमान और भबिस्य नहीं होता हैं।
Chanakya Quotes in hindi-21
जिस तरह सारा जंगल(वन ) केवल एक ही सुगंध भरे बृक्ष से महक जाता हैं , उसी तरह एक ही गुणवान पुत्र पूरे कुल का नाम बढ़ाता हैं।
Chanakya Quotes in hindi-22
जिस गुरु ने एक भी अक्षर पढ़ाया हो, सदैब उस गुरु का सम्मान करना चाहिए।
Chanakya Quotes in hindi-23
असम्भव शब्द का प्रयोग केवल कायर करते हैं। बहादुर और समझदार ब्यक्ति अपना मार्ग स्वयं प्रशस्त करते हैं।
Chanakya Quotes in hindi-24
ईश्वर चित्र में नहीं चरित्र में बस्ता हैं अपनी आत्मा को मंदिर बनाओ।
Chanakya Quotes in hindi-25
कभी भी अपने राज दूसरा को ना बताए,ये आपको बर्बाद कर सकता हैं।
Chanakya Quotes in hindi-26
जिन ब्यक्ति में लज्जा का गुण न हो, जो किसी भी गलत कार्यों को करने में संकोच न करें और जो लज्जा हीन हों , उनसे मित्रता नहीं करनी चाहिए।
Chanakya Quotes in hindi-27
जब जंगल में आग लग जाती हैं तो हवा उसका मित्र बन जाता है , और आग को फ़ैलाने में मदद करने लगता है , लेकिन वही हवा एक छोटी सी चिंगारी या लपट को पलक झपकते ही बुझा देती हैं। इसी लिए कमजोर ब्यक्ति का कोई मित्र नहीं होता।
Chanakya Quotes in hindi-28
सांप के दांत में , बिच्छु के डंक में और मनुस्य के मन में जहर होता हैं।
Chanakya Quotes in hindi-29
जिस ब्यक्ति का पुत्र उसके नियंत्रण में हो , जिसकी पत्नी आज्ञा अनुसार काम करे और जो मनुस्य अपने कमाय हुवे धन से संतुस्ट हो , ऐसे ब्यक्ति के लिए यह संसार ही स्वर्ग सामान हैं।
Chanakya Quotes in hindi-30
अत्यधिक सुंदरता के कारन सीता हरण हुवा था ,अत्यंत घमंड कारन रावण का विनाश हुआ था , अत्यधिक दान के कारन राजा बलि को बंधन में बंधना पड़ा , अतः अति को हर जगह त्यागना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें