Human Rights Quotes in Hindi - 1
कर्त्तव्य पथ पर गुलाब-जल नहीं छिड़का होता है और ना ही उसमे गुलाब उगते हैं..
– Thomas A. Edison
Human Rights Quotes in Hindi - 2
अधिकार जताने से अधिकार
सिद्ध नहीं होता।
सभी व्यक्तियों को सजा से डर लगता है, सभी मौत से डरते हैं| बाकी लोगों को भी अपने जैसा ही समझिए, खुद किसी जीव को ना मारें और दूसरों को भी ऐसा करने से मना करें|
Human Rights Quotes in Hindi - 4
यशस्वियों का कर्तव्य
है कि जो
अपने से होड़
करे उससे अपने
यश की रक्षा
भी करें।
– Kalidas
Human Rights Quotes in Hindi - 5
प्रश्न करने का
अधिकार मानव प्रगति
का आधार है.
– Indira Gandhi
Human Rights Quotes in Hindi - 6
नैतिक बल के
द्वारा ही मनुष्य
दूसरों पर अधिकार
कर सकता है..
– Anonymous
बगावत करना और
आवाज उठाना हर
व्यक्ति का अधिकार
है।
– John Locke
Human Rights Quotes in Hindi - 9
बगावत करना और
आवाज उठाना हर
व्यक्ति का अधिकार
है।
– John Locke
Human Rights Quotes in Hindi - 10
– Isaac Asimov
Read also Human right quotes and thoughts
लोग अपने कर्तव्यों
को भूल जाते
हैं पर अधिकारों
को याद रखते
हैं .
– Indira Gandhi
Human Rights Quotes in Hindi - 12
न्याय करना सभी
नैतिक कर्तव्यों के
पालन के समान
है !
– Anonymous
हर एक अधिकार
का मतलब एक
जिम्मेदारी है ; हर
एक अवसर एक
उपकार और हर
एक परिग्रह एक
कर्तव्य है
– John D. Rockefeller
कोई व्यक्ति अपने अधिकारों
से ज्यादा अपने
हितों के लिए
लडेगा.
– Napoleon Bonaparte
हम अपने शाशकों
को नहीं बदल
सकते पर जिस
तरह वो हम
पे शाशन करते
हैं उसे बदल
सकते हैं.
बड़ा सोचो, जल्दी सोअचो
, आगे सोचो . विचारों
पर किसी का
एकाधिकार नहीं है
.
Human Rights Quotes in Hindi - 17
जब मैं अच्छा
करता हूँ, मैं
अच्छा महसूस करता
हूँ. जब मैं
बुरा करता हूँ,
मैं बुरा महसूस
करता हूँ. यही
मेरा धर्म है
Human Rights Quotes in Hindi - 18
मनुष्य अपनी सबसे
अछ्छे रूप में
सभी जीवों में
सबसे उदार होता
है, लेकिन यदि
क़ानून और न्याय
ना हों तो
वो सबसे खराब
बन जाता है.
– अरस्तु
Human Rights Quotes in Hindi - 19
संघर्ष सभी चीजों
का जनक है
. जानवरों की दुनिया
में इंसान मानवता
के सिद्धांत से
जीता या खुद
को बचाता नहीं
है बल्कि वो
सिर्फ क्रूर संघर्ष
के माध्यम से
जिंदा रह पाता
है .
Human Rights Quotes in Hindi - 20
हमें मानवता को उन
नैतिक जड़ों तक
वापस ले जाना
चाहिए जहाँ से
अनुशाशन और स्वतंत्रता
दोनों का उद्गम
हो. . –arvepalli
Radhakrishnan
Human Rights Quotes in Hindi - 21
सभी प्रमुख धार्मिक परम्पराएं
मूल रूप से
एक ही संदेश
देती हैं – प्रेम
, दया,और क्षमा
, महत्वपूर्ण बात यह
है कि ये
हमारे दैनिक जीवन
का हिस्सा होनी
चाहियें.
Human Rights Quotes in Hindi - 22
मंदिरों की आवश्यकता
नहीं है , ना
ही जटिल तत्त्वज्ञान
की. मेरा मस्तिष्क
और मेरा हृदय
मेरे मंदिर हैं;
मेरा दर्शन दयालुता
है
Human Rights Quotes in Hindi - 23
प्रेम और करुणा
आवश्यकताएं हैं, विलासिता
नहीं . उनके बिना
मानवता जीवित नहीं रह
सकती.
Human Rights Quotes in Hindi - 24
यदि आप दूसरों
की मदद कर
सकते हैं, तो
अवश्य करें; यदि
नहीं कर सकते
हैं तो कम
से कम उन्हें
नुकसान नही पहुचाइए.
Human Rights Quotes in Hindi - 25
अपने साथी प्राणियों
के प्रति सबसे
बड़ा पाप उनसे
घृणा करना नही
बल्कि उनसे कोई
मतलब ना रखना
है ; यही निर्दयता
का सार है
.
Human Rights Quotes in Hindi - 26
मैं सिर्फ ये कह
सकता हूँ कि
कोई ऐसा जीवित
व्यक्ति नहीं है
जो मुझसे अधिक
ईमानदारी से दास-प्रथा का अंत
करने की योजना
को अपनाने की
इच्छा रखता है
Read also Human right quotes and thoughts
Human Rights Quotes in Hindi - 27
अपने हृदय को
हर किसी की
वेदना और संकटों
को महसूस करने
दीजिये , और अपने
हाथों को अपने
बटुए के हिसाब
से देने दीजिये.
Human Rights Quotes in Hindi - 28
जो भी तुमसे
मांगता है उसे
दो; और जो
तुम्हारा सामान ले जाएं
उनसे दुबारा मत
पूछो . और जैसा
व्यवहार तुम उन
लोगों से चाहते
हो , वैसा उनके
साथ करो.
Human Rights Quotes in Hindi - 29
यह निश्चित है कि
मैं भगवान हूँ,
सभी मेरे आगे
झुकेंगे, और मानेगे
की मैं भगवान
हूँ.
Human Rights Quotes in Hindi - 30
जो आप करते
हैं और जो
आप हैं उसके
लिए और अधिक
श्रेय पान चाहते
हैं ? वो बनिए
जो औरों को
श्रेय देता है
Human Rights Quotes in Hindi - 31
सभी व्यक्तियों को सजा
से डर लगता
है, सभी मौत
से डरते हैं|
बाकी लोगों को
भी अपने जैसा
ही समझिए, खुद
किसी जीव को
ना मारें और
दूसरों को भी
ऐसा करने से
मना करें
Human Rights Quotes in Hindi - 32
अधिकार जताने से अधिकार सिद्ध नही होता।
Human Rights Quotes in Hindi - 33
हर एक चीज
के पीछे तुम्हारा
अहंकार है : मैं
, मैं , मैं , मैं . लेकिन
सेवा में कोई
मैं नहीं है
, क्योंकि यह किसी
और के लिए
करनी होती है
.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें