बुधवार, 29 जून 2016

motivational quotes in hindi

motivational quotes in hindi

विजयी मेढ़क - Hindi inspirational story


http://yorlifechanger.blogspot.com/2016/06/hindi-inspirational-story.html

विजयी मेढ़क - Hindi inspirational story

एक कुवे में बहुत मेंढक रहा करता था ।  कुवे के बीचो बिच एक पुराना खम्बा लगा हुआ था , जो खम्बा कुवे बनवाते समय लगाई गई थी।  खम्बा काफी ऊचा था और उसकी सतह भी चिकनी थी।

एक दिन मेंढक  के दिमाग में idea  आया कि  क्यों ना एक रेस का आयोजना कि  जाए।  रेस में भाग लेने वाली प्रतिगियों  को खम्बे पर चढ़ना होगा, और जो सबसे पहले ऊपर तक  पहुंच जाएगा  वही बिजेता माना  जएगा। -विजयी मेढ़क - Hindi inspirational story

देखते देखते रेस का दिन आ गई  , चारो तरफ बहुत भीड़-भाड़  थी ,आसपास से भी कई मेढ़क इस रेस में भाग लेने पहुंचे। माहौल बहुत सरगर्मी थी। 

रेस सुरु हुई. 

 ....... .. लेकिन खम्बे को देखकर भीड़ में एकत्र हुवे किसी भी मेढ़क को ये यकीन नहीं हुआ कि  कोई भी मेढ़क  ऊपर तहक पहुंच पाएगा।  ....... 

हर तरफ यही सुनाई देता था।  .. 
 "ये बहुत कठिन है "
 "कोई भी यह रेस पूरी नहीं कर पाएगा "
"सफलता का तो सवाल ही नहीं, इतने चिकने खम्बे पर चढ़ा नहीं जा सकता "
कई मेढ़क  दो-तिन बार गिरने के बाद भी प्रयास  में लगे हुए थे। .. ....... 

पर भीड़ तो अभी  भी चिल्लाए जा रही थी ," ये नहीं हो सकता ......, यह असम्भव है......, ", और वह उत्साहित मेढ़क  यह सुन-सुन कर हताश और निराश हो गए और अपना प्रयास  छोड़ दिया।  

लेकिन उन्ही मेढ़क  के बिच एक छोटा सा मेढ़क था , जो बार -बार गिरने के बाद भी उसी जोश और उत्साह के साथ ऊपर चढ़ने में लगा हुआ था ......, वो लगातार खम्बे के ऊपर की ओर बढ़ता रहा , और अंतत : वह खमबे के ऊपर पहुंच गया और इस RAce  के बिजेता बन गया।  

उसकी जीत  पर सभी को बड़ा आस्चर्य हुआ , सभी मेढक उसे घेर कर खड़े हो गए और पूछने लगे , " ये असम्भव काम कैसे कर दिखाया , भला तुम्हे अपना लक्ष्य प्राप्त करने की शक्ति  कहा से मिलि ,हमें भी बताओ की तुमने यह बिजय कैसे प्राप्त की ? 

तभी पीछे से एक आवाज आई ......,,"उससे क्या पूछते हो, वह तो बहरा है कान से नहीं सुनता है  "-विजयी मेढ़क - Hindi inspirational story

दोस्तों अक्सर हमें हमारे अंडर अपना लक्ष्य प्राप्त करने की काबिलियत होती है ,पर हम अपने चारो तरफ मौजूद Negative Thoughts की वजह से खुद को कमजोर आंक बैठते है और आप जो बड़े-बड़े सपने देखे होते है उन्हें पूरा किए बिना ही अपनी जिंदगी गुजर देते है।  आवस्यकता इस बात की है की हमें कमजोर बनाने वाली हर एक आवाज के प्रति अंधे होजाना चाहिए । तब हमें सफलता के शिखर पर पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता है । 

गुरुवार, 2 जून 2016

सफलता की कहानी - motivational stories in hindi


motivational stories in hindi




एक 10 साल का लड़का था। उसका बस एक ही सपना था,अपने favorite क्लब रियल मेड्रिड की ओर से फुटबाल खेलना ! वह सुबह से साम  खेलता रहता था, प्रैक्टिस करता और धीरे-धीरे वह एक बहुत अच्छा 
गोलकीपर बन गया. 20 का होते-होते उसके बचपन का सपना हकीकत बनने के करीब पहुँच गया; उसे रियल मेड्रिड की तरफ से फुटबाल खेलने के लिए साइन कर लिया गया. खेल के धुरंधर उस लड़के से बहुत प्रभावित थे और ये मान कर चल रहे थे कि बहुत जल्द वह देश का नंबर 1 गोलकीपर बन जायेगा. एक दिन की एक शाम , वह लड़के और उसके दोस्त कार से कहीं घूमने निकले. पर दुर्भाग्यवश उस कार का एक भयानक एक्सीडेंट हो गया , और वह  नंबर 1 गोलकीपर बनने वाला खिलाड़ी हॉस्पिटल में पड़ा हुआ था , उसके कमर के नीचे का हिस्सा पैरलाइज हो चुका था. डॉक्टर्स इस बात को लेकर भी आस्वस्थ नहीं थे कि वह फिर कभी चल पायेगा, फ़ुटबाल खेलना तो दूर की बात थी. वापस ठीक होना बहुत लम्बा और दर्दनाक अनुभव था. वह बिलकुल निराश हो चुका था , वह बार-बार उस घटना को याद करता और क्रोध और मायूसी से भर जाता. अपना दर्द कम करने के लिए वह रात में गाने और कविताएँ लिखने लगा. धीरे- धीरे उसने गिटार पर भी अपना हाथ आजमाना शुरू किया और उसे बजाते हुए अपने लिखे गाने भी गाने लगा. 18 महीने तक बिस्तर पर रहने के बाद , वह अपनी ज़िन्दगी को फिर से सामान्य बनाने लगा. एक्सीडेंट के पांच साल बाद उसने एक सिंगिंग कम्पटीशन में भाग लिया औरलाइफ गोज ओन सेमगाना गा कर फर्स्ट प्राइज जीता. वह फिर कभी फ़ुटबाल नहीं खेल पाया पर अपने हाथों में गिटार और होंठों पे गाने लिए वह इग्लेसियस संगीत की दुनिया में Top Ten सिंगर्स में शुमार हुआ ,और अब तक उनके 30 करोड़ से अधिक एल्बम बिक चुके हैं. वह लड़का कोई और नहीं,स्पेन के मशहूर सिंगर जूलियो है। 

साथियो हमें अक्सर यह लगता है की किसी एक घटना के बाद सब कुछ खत्म हो गया लेकिन हमें उस हालत में निराश नहीं होना चाहिए।  जो हो गया सो हो गया अब यह देखना चाहिए के हमारे पास क्या बचा है और उसी में अपनी सपना साजना चाहिए। बिपरित हालत में धीरज रखे। जब एक रास्ता बंद हो जाती है तो दूसरा रास्ता अवस्य खुल जाती है। जो भी करना है वो पूरी ताकत और जूनून से करे सफलता जरूर मिलेगी। 

बुधवार, 1 जून 2016

motivational Quotes in hindi


motivational Quotes in hindi

thought of the day

thought of the day

cu/ cfFk ;kmn xf]gf rfxt] x} tf] jx lslhP lh;;] cfFk lg/Gt/ cfgfGb n]t] x} .

investment quotes in hindi

investment quotes in hindi


inspirational quotes

inspirational quotes

;f]r, ;kg], s''5 s/g] sL cu/ rfxt xf] tf] cfFk s''5 eL s/ ;st] x}.

business quotes in hindi

business quotes in hindi

seL Ps cfo k/ lge{/ gf /x],cfo sf b'';/f laSnk agfg] s] lnP lgj]z s/].